हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला - चंडीगढ़ में आईएएस का तबादला

गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल किया है. गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ में दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.

administrative reshuffle in chandigarh
administrative reshuffle in chandigarh

By

Published : Jun 11, 2023, 8:07 PM IST

चंडीगढ़: गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ से दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान के सचिव और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी 2008 बैच के आईएएस अधिकारी यशपाल गर्ग को अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित किया है. जबकि 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद पी कावले, सचिव (खाद्य और आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और कानूनी मेट्रोलॉजी, और श्रम, कृषि, सहकारिता और खेल) को तत्काल प्रभाव से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है.

गृह मंत्रालय ने 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अजय चगती को अरुणाचल प्रदेश से चंडीगढ़ और 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हरि कल्लिक्कत को अंडमान और निकोबार से चंडीगढ़ स्थानांतरित करने का आदेश दिया. दो आईपीएस अधिकारियों में 2007-बैच के डीआईजी दीपक पुरोहित और 2008 बैच की एसपी श्रुति अरोड़ा- को क्रमशः दिल्ली और लद्दाख में स्थानांतरित कर दिया गया. पुरोहित जनवरी 2022 में प्रतिनियुक्ति पर चंडीगढ़ पुलिस में शामिल हुए थे, उन्हें आईजी (जेल) का प्रभार भी दिया गया था. एसपी श्रुति अरोड़ा 2020 में प्रतिनियुक्ति पर चंडीगढ़ आई थीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: एक IAS और 8 HCS के ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश जारी

उन्हें चंडीगढ़ पुलिस में एएसपी (साउथ), एसपी (शहर) और कमांडेंट, आईआरबी के पद पर तैनात किया गया था. अरोड़ा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी), पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की थी. वहीं स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया की वे पिछले 4 से चंडीगढ़ में नियुक्त हैं. फिलहाल वे अगले आदेश तक अपने बचे कामों को पूरा करना चाहते हैं. वहीं नए स्वास्थ्य सचिव के लिए वे शुभकामनाएं देना चाहते हैं. (Press note)

ABOUT THE AUTHOR

...view details