चंडीगढ़:लंबे समय से ओवरलोडिंग को लेकर फजीहत झेल रहा ट्रांसपोर्ट विभाग नई तरकीब अपनाने जा रहा है. विभाग ने प्रदेश भर में 39 पॉइंट्स के साथ उन जगहों को भी चिन्हित किया है, जहां से ओवरलोडिंग की जाती है.
ओवरलोडिंग पर चालान नहीं, अतिरिक्त सामान उतार लेगा प्रशासन - ट्रांसपोर्ट विभाग
ओवरलोडिंग रोकने के लिए परिवहन विभाग पूरे प्रदेश में चेकिंग टीम के साथ 20 से 30 मजदूर की व्यवस्था करेगा. ये मजदूर वाहनों में ओवरलोड सामान को तुरंत उतार लेंगे. इस की शुरुआत महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल से की जाएगी.
ओवरलोडिंग रोकने के लिए विभाग एक नया प्रयोग करने जा रहा है. इस तरकीब से विभाग इन प्वाइंट्स पर अधिकारियों के साथ 20-30 मजदूरों की व्यवस्था करेगा. ओवरलोड वाहन जब इन पॉइंट्स से गुजरेंगे, तो वहां मौजूद अधिकारी वाहनों से अतिरिक्त सामान उतारवा लेंगे. सामानों के उतरवाने के लिए विभाग पास की ग्राम पंचायत या हाई-वे की जमीन का इस्तेमाल करेगा.
इस दौरान अगर कुछ सामान कच्चा है, तो विभाग इस सामान के लिए वेयर हाउस से टाइअप कर उसमें रखेगा, जिससे सामान को बचाया जा सकेगा. इस योजना की शुरुआत महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल से की जाएगी.