चंडीगढ़: कुछ दिनों पहले तक ऐसा लग रहा था कि चंडीगढ़ जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा, क्योंकि कई दिनों तक चंडीगढ़ में कोरोना (corona in chandigarh) का एक भी नया केस सामने नहीं आया था. यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही थी, लेकिन अब फिर से चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.
हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ में भी मास्क पहनना जरूरी, जानें कितना कटेगा चालान
एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. चंडीगढ़ में भी कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने मास्क को अनिवार्य (masks mandatory in chandigarh) कर दिया है.
masks mandatory in chandigarh
सोमवार को चंडीगढ़ में 9 नए मामले सामने आए. जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. हर रोज नए मामले सामने आने के बाद अब चंडीगढ़ प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिसके चलते चंडीगढ़ में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य (masks mandatory in chandigarh) कर दिया गया है. मास्क ना पहनने वालों को ₹500 का जुर्माना भी भरना होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP