चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij Haryana) के कार्यालय से गोपनीय जानकारी लीक (confidential information leak) करने का मामला सामने आया है. जानकारी को लीक करने का आरोप ऑफिस में ही काम करने वाले कर्मचारी पर लगा है. सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी को गोपनीय दस्तावेज वाली फाइलों की फोटो खींचते हुए पकड़ा गया था.
अनिल विज ने कर्मचारी की गतिविधियों पर संदेह जताया. जिसके बाद कर्मचारी के मोबाइल फोन की जांच कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों के मुताबिक मोबाइल फोन में कुछ गोपनीय फाइलों, दस्तावेजों और विभागों के गोपनीय मामलों की जानकारी की तस्वीरें मिली है. विज ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव विजय वर्धन को दी है. अनिल विज की शिकायत पर कर्मचारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. खबर है कि ये सब गृहमंत्री अनिल विज की मौजूदगी में ही हुआ है.