हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: सांडों की लड़ाई में 6 महीने की अनाया ने गवाई जान, VIDEO देख दहल जाएगा दिल! - हरियाणा

केदारनाथ अपने परिवार के साथ घर जा रहा था. तभी रास्ते में दो सांडों लड़ते हुए उसके स्कूटर से जा टकराए.

चंडीगढ़: 2 सांडों की लड़ाई में 6 महीने की अनाया ने गवाई जान, देखिए 'मौत' का VIDEO

By

Published : Jul 15, 2019, 11:53 PM IST

चंडीगढ़:बलटाना गांव में 2 सांडों की लड़ाई में 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है जो विचलित कर देने वाला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक बलटाना के मॉडर्न एन्कलेव में रहने वाला केदारनाथ अपने पत्नी, 6 साल की बेटी रुचिका और 6 महीने की बेटी अनाया के साथ स्कूटर से जीरकपुर से घर लौट रहा था. जैसे ही स्कूटर बलटाना के मेन मार्केट में पहुंचा. अचानक 2 सांड आपस में लड़ते हुए उसके स्कूटर पर चढ़ गए. सांडों से टक्कर होने पर चारों स्कूटर सहित सड़क पर गिर गए. इसके बाद 2 में से 1 सांड बच्ची के ऊपर चढ़ते हुए वहां से भाग गया.

हादसे में 6 महीने की अहाना की मौत
स्थानीय लोगों ने पति, पत्नी और दोनों बच्चियों को नीजि अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर्स ने 6 महीने की अहाना को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details