हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'प्रदेश में खुलेआम बिक रहा है नशा, सरकार नशे को रोकने के लिए कर रही बयानबाजी' - इनेलो

सरकार जहां नशे के खिलाफ कानून लाने की बात कर रही है. वहीं विपक्षी नेता अभय सिंह चौटाला सरकार को इस मुद्दे पर चोतरफा घेरने की तैयारी में हैं. उन्होंने मंगलवार को खट्टर सरकार पर नशे के खिलाफ सिर्फ बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.

अभय सिंह चौटाला और मनोहर लाल

By

Published : Aug 7, 2019, 4:20 AM IST

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोक दल के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने नशे को लेकर हरियाणा की मनोहर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार नशे को रोकने के लिए कार्रवाई का ढोंग कर रही है तो वहीं गुरुग्राम जैसे स्मार्ट शहर में खुलेआम नशा बिक रहा है.

एमजी रोड का हवाला देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस रास्ते पर अनेक मॉल हैं. साथ ही मॉल की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल के होने के बावजूद यहां खुलेआम पुलिस की मिलीभगत से नशा बिक रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

अभय चौटाला ने कहा कि सरकार नशा रोकने के लिए केवल बयानबाजी कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है. वहीं गुरुग्राम की एक गली मोहल्ले का उदाहरण देते हुए चौटाला ने कहा कि वहां पर जाकर देखा जा सकता है कि नाइजीरियन खुलेआम नशा सप्लाई कर रहे हैं.

अभय चौटाला ने बीजेपी की जल सरंक्षण मुहिम को भी एक दिखावा बताते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों की आये कम कर रही है, तो वहीं एसवाईएल का पानी लाने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही है.

अभय चौटाला ने कहा कि सदन में जब हमने सरकार से एसवाईएल को लेकर सवा पूछा तो सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री को किसानों के पानी की समस्या को लेकर किसी तरह की कोई चिंता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details