चंडीगढ़:इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला (abhay chautala) ने लाल किला हिंसा (red fort violence) मामले में आरोपी दीप सिद्धू के बयान को आरएसएस और भाजपा की साजिश करार दिया है. दीप सिद्धू के बयान पर अभय चौटाला ने कहा कि दीप सिद्धू भाजपा और आरएसएस का एजेंट है, जो कि इस आंदोलन में भाईचारे को बिगाड़ना चाहता है. अगर ये हरियाणा में आया तो प्रदेश के युवा इसे सबक सिखाने का काम करेंगे.
अभय ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग इस किसान आंदोलन (farmers protest) को तोड़ना चाहते हैं और इस आंदोलन में बैठे लोगों को हिंदू और सिख के नाम पर एक प्रयास शुरू किया गया है. अभय ने किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं से भी अपील की है कि ऐसे लोगों को मुंह लगाने की जगह सबक सिखाने का काम करें.
दीप सिद्धू से बोले अभय चौटाला, अगर हरियाणा में कहीं दिखाई दिया तो... ये भी पढे़ं-मुख्यमंत्री प्रदेश का भला चाहते हैं तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि दीप सिद्धू (deep sidhu) ने एक वीडियो जारी कर ये कहा है कि हरियाणा सरकार इसलिए कुछ नहीं कर पा रही क्योंकि इस आंदोलन में पंजाब के लोग बैठे हैं. अभय ने कहा ये पंजाब और हरियाणा के लोगों की भावनाओं को भड़काना चाहता है.
अभय ने कहा कि दीप सिद्धू ने बोला है कि हरियाणा के ही लोग बैठे होते तो उन्हें हटा दिया जाता, लेकिन दीप सिद्धू को नहीं मालूम है कि हरियाणा वीरों की धरती है. अभय चौटाला ने हरियाणा के लोगों से अपील की है कि इस तरह के बयान देने वाले लोगों से सचेत रहें.
ये भी पढे़ं-लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू पहुंचा कुरुक्षेत्र, किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान
अभय ने कहा कि इस तरीके के बयान के लिए दीप सिद्धू को माफी मांगनी चाहिए और अगर वो किसान का बेटा है तो आरएसएस के हाथों में खेलने की जगह किसान के हक की लड़ाई लड़नी चाहिए. साथ ही अभय ने कहा ये एजेंट है. ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.