चंडीगढ़:इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है. अभय चौटाला ने कहा कि इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ में उन्होंने ने कहा कि पार्टी के जिला अध्यक्ष भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाकर धरने को मजबूत बनाने का काम करेंगे.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता धरने में हिस्सा लेने के दौरान पार्टी बैनर का इस्तेमाल नहीं करेगा. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के मेडिकल सेल से भी डॉक्टर धरना स्थल पर जाकर बीमार लोगों का इलाज भी करेंगे.
'समर्थन वापस लो, मुकदमे वापस हो जाएंगे'
अभय चौटाला ने जेजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को समर्थन देने वाले नेता डिमांड कर रहे हैं कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों. चौटाला ने कहा कि जेजेपी समर्थन वापस लेले उसी दिन मुकदमे वापस हो जाएंगे. अभय चौटाला ने ये भी कहा कि अगर तुम्हारे कहने पर भी किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं हो रहे तो तुम सरकार की रबड़ स्टैम्प हो.
अभय चौटाला ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने अपनी आत्म बेच रखी है. ये देवीलाल के नाम पर कलंक हैं. इन्हें लूट मचाने के लिए अलावा और कोई काम नहीं आता. अभय ने सीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि ये दोनों एक जैसे ही हैं.