हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जरूरी या मजबूरी ? दुष्यंत के साथ आने को तैयार अभय, अब अजय के पाले में गेंद - जेजेपी-इनेलो का गठबंधन

किसी ने सही कहा है राजनीति में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता. कब दोस्त दुश्मन बन जाए या दुश्मनी दोस्ती में बदल जाए कहा नहीं जा सकता. दरअसल हरियाणा की दो मुख्य राजनीतिक पार्टी जेजेपी और इनेलो के जल्द एक होने की संभावना है. हरियाणा की खाप पंचायत ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला से मिलकर चौटाला परिवार के एक होने की बात कही है.

दुष्यंत और अभय चौटाला

By

Published : Sep 1, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 8:11 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज होने लगी हैं. हरियाणा के मुख्य दलों जेजेपी और इनेलो के साथ आने की संभावनाएं बनने लगी है. दरअसल इन संभावनाओं को मजबूज करने का काम किया है हरियाणा की खाप पंचायतों ने. खाप पंचायतों ने चौटाला परिवार को एकजुट करने की पहल की है.

जेजेपी-इनेलो को साथ लाने की कवायद
रविवार को खाप पंचायत के कई प्रतिनिधि दिल्ली के 11 मीना बाग पहुंचे और अभय चौटाला से मुलाकात की. सर्व खाप पंचायत ने अभय सिंह चौटाला से मांग की है कि या तो जेजेपी और इनेलो गठबंधन करके चुनाव लड़े या फिर परिवार एक हो जाए.

'खाप और समाज का फैसला मुझे मंजूर है'
अभय सिंह चौटाला ने खाप पंचायत के फैसले पर मुहर लगा दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खाप और समाज का हर फैसला मुझे मंजूर है . अभय चौटाला ने कहा कि मुझे किसी अगली तारीख पर बुलाने की जरूरत नहीं है जो खाप और समाज‌ का फैसला है मै मानने को तैयार हूं.

दुष्यंत के साथ आने को तैयार अभय, देखें वीडियो

अब गेंद जेजेपी के पाले में है!
महागठबंधन को लेकर अभय चौटाला ने साफ कर दिया है कि उन्हें पंचायत का फैसला मंजूर है. वहीं इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि मैंने दोनों परिवारों के एक होने का फैसला अजय सिंह पर छोड़ा है. उन्होंने कहा कि जब अजय सिंह आए हुए थे तब भी मैने कहा था आप एक बार सार्वजनिक तौर पर अपनी जुबान से कहो अभय को ये करना है मैं वो भी करने के लिए तैयार हूं.

बैठक के बाद खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को भी यहां पहुंचना था, लेकिन व्यस्त होने के कारण वा आ नहीं सके. अब उन्हें खाप की तरफ से एक संदेश भेजा जाएगा और दुष्यंत ने कहा कि वो 3 तारीख को अपने पिता अजय सिंह चौटाला से मुलाकात करेंगे और 4 तारीख तक गठबंधन या परिवार के एक होने पर फैसला लेंगे.

दुष्यंत ने नहीं किया इनकार
वहीं रविवार को चंडीगढ़ की प्रेसवार्ता में दुष्यंत चौटाला से जब पत्रकारों ने इनेलो के साथ गठबंधन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो पहले अजय सिंह चौटाला से इस मामले पर बात करेंगे फिर कुछ फैसला लेंगे. दुष्यंत ने गठबंधन बात को न नकारते हुए कहा कि ऐसे फैसले एक दो दिन में नहीं लिये जाते.

Last Updated : Sep 1, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details