हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला - abhay chautala rakesh tikait

शनिवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला राकेश टिकैत का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि ये सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने की बजाय किसान आंदोलन को समाप्त करने की कोशिश कर रही है.

abhay chautala rakesh tikait
abhay chautala rakesh tikait

By

Published : Jan 30, 2021, 3:52 PM IST

उत्तर प्रदेश/चंडीगढ़: गाजीपुर बॉर्डर किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में किसान आंदोलन जारी है. राकेश टिकैत को समर्थन देने इनेलो नेता अभय चौटाला गाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने ऐसे काले कानून बनाए कि आज हमारे छोटे-छोटे बच्चे, जवान और बुजुर्ग सड़क पर बैठने को मजबूर हैं.

राकेश टिकैत का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए: अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि बारी-बारी किसान नेताओं ने सरकार के कृषि कानूनों के बारे में खुलकर चर्चा की, लेकिन सरकार है कि मानने को तैयार नहीं है. सरकार ने कानूनों को खत्म करने की बजाय किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की. सरकार नहीं चाहती कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़े. सरकार बस आंदोलन खत्म करना चाहती है.

ये भी पढे़ं-NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा था कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का अपमान किया गया है. राकेश टिकैत के साथ यूपी पुलिस ने गलत व्यवहार किया, इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने का समय आ गया है. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के किसानों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किसान आंदोलन को मजबूत करना होगा.

किसानों के समर्थन में अभय चौटाला दे चुके हैं इस्तीफा

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में इनेलो नेता अभय चौटाला विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं. अभय ने कहा था कि मैंने किसान, पार्टी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके इस्तीफा देने का फैसला किया है. अब ऐसे लोगों को भी इस्तीफा देना चाहिए जिन्होंने किसानों के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई और जिन्होंने ये कहा था कि हम आपके लिए त्यागपत्र दे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details