हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप, बोले- हमें बी टीम कहते थे, खुद ने सदन में नहीं रखी कोई बात - चंडीगढ़ में अभय चौटाला प्रेस वार्ता

चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान अभय चौटाला ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने विधानसभा में 5 कॉलिंग अटेंशन लगाने के बात कही. चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बीजेपी की बी-टीम होने के आरोप भी लगाए.

abhay chautala
abhay chautala

By

Published : Jan 22, 2020, 12:22 PM IST

चंडीगढ़:इनेलो नेता अभय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा सत्र को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. चौटाला ने कहा कि सरकार ने विधानसभा को डिपार्टमेंट बना दिया है. मैंने विधानसभा में 5 कॉलिंग अटेंशन लगाए थे, वो भी खारिज कर दिए. मेरे से कहा गया कि इन्हें बजट सत्र में सुना जाएगा.

साथ ही अभय चौटाला ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब राज्यपाल का अभिभाषण भी अधूरा रह गया हो और चर्चा भी नहीं हुई है. मैंने धान घोटाले, गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी, महिला अपराध, नशाखोरी और अवैध खनन पर 5 कॉलिंग अटेंशन दिए थे.

अभय चौटाला के भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप, देखें वीडियो

हुड्डा पर अभय का निशाना

जब मैं नेता प्रतिपक्ष था तो हुड्डा मुझे बीजेपी की बी-टीम बताते थे, लेकिन बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुड्डा ने एक बार भी सेशन का समय बढ़ाने की मांग नहीं की. कांग्रेस ने एक भी कॉलिंग अटेंशन नहीं दिया.

सीआईडी विवाद पर चुटकी

सरकार में सीआईडी को लेकर चल रहे विवाद पर अभय चौटाला ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी इस संशय में है कि वे किस मंत्री की बात माने? विज और सीएम के विवाद में अधिकारी पिस रहे हैं? साथ ही उन्होंने कहा कि विज अगर सीआईडी चीफ अनिल राव को पद से हटाते हैं तो समझो सीएम को हटा दिया.

ये भी पढे़ं:- दिल्ली तख्त के खातिर पानीपत हुआ था लहूलुहान! जानिए 1526 से 1556 की 'रक्तरंजित' दास्तां

धान घोटाले के आरोप

अभय चौटाला ने सरकार पर धान खरीद घोटाले के आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि जांच कर रहे कर्मचारियों ने पहले मिल मालिकों से 1-1 लाख रुपये लिए, इसके बाद 50-50 हजार रुपये लिए और जिन मिल को नोटिस जारी हुआ उनसे नोटिस की सेटलमेंट के नाम पर 30-30 हजार रुपये फिर लिए गए.

गैस एजेंसी से वसूली के आरोप

अभय चौटाला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के एक डिपार्टमेंट ने गैस एजेंसी संचालकों से 15 हजार रुपये महीना वसूलना शुरू कर दिया है. इस दौरान अभय चौटाला ने किसी का खुलकर नाम नहीं लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details