हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने जताई कोरोना की आड़ में करोड़ों के घोटाले की आशंका, सीएम से मांगा श्वेत पत्र - अभय चौटाला हरियाणा खर्चा महामारी

अभय सिंह चौटाला ने सीएम से महामारी के दौरान प्रदेश में हुए खर्चों पर ब्यौरा मांगा. उन्होंने कहा कि सीएम को श्वेत पत्र जारी करके बताना चाहिए कि कितना पैसा कहां खर्च हुआ है.

abhay chautala ask white paper from cm manohar lal on expenses incurred in pandemic
अभय चौटाला, विधायक, इनेलो

By

Published : Jun 8, 2020, 5:22 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में हजारों करोड़ रुपये फर्जी बिल बना कर हेर फेर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान अभी तक सरकार कि तरफ से किए खर्च पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

लॉक डाउन धीरे-धीरे खुलने लगा है, हैरानी की बात है लॉकडाउन खुल रहा है और कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. अभय ने कहा जब लॉक डाउन हुआ तब 500 से कम केस थे, लेकिन दुनिया में इसकी संख्या बहुत ज्यादा है. महामारी पर विश्व में कंट्रोल किया और कई देशों में स्थिति नियंत्रण में आ भी गई है. हमारे देश में संख्या लगातार बढ़ रही है. हमारी अर्थव्यवस्था गिरी है.

अभय सिंह चौटाला ने सरकार पर लगाया आरोप, देखिए वीडियो

सीएम दें श्वेत पत्र- अभय चौटाला

लॉक डाउन में मामले बढ़ते गए और आर्थिक व्यवस्था भी गिरती गई इसकी जिम्मेदार सरकार है. सरकार इसको काबू जिस तरह से कर सकती थी उसमें विफल सरकार रही है. अभय ने कहा हरियाणा में मामले बढ़ रहें है और हमनें सीएम को हर तरह का आश्वासन दिया था. मगर इन्होंने मामले बढ़ दिए है. अभय ने कहा सीएम को कोरोना महामारी में जो खर्चा हुआ है उस पर श्वेत पत्र जारी करके बताना चाहिए कि कितना पैसा किस मद में खर्च हुआ है.

सरकार पर षड़यंत्र का आरोप

अभय ने कहा कि सिरसा में 28 लोगों को एक साथ पकड़कर अस्पताल में लाकर बैठा दिया है. इनमें से 2 व्यक्ति ऐसे है जो घर से केवल खेत में जाते थे, उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ. पुलिस ने उस मामले में उनका टेस्ट करवाकर पॉजिटिव बता दिया. अभय ने कहा प्रशाशन ऐसे हथकंडे अपना रहा है ताकि सिरसा में प्रस्तावित धरना सफल ना हो सके.

ये भी पढ़ें-सरकार देर से लाई योजना, वैकल्पिक फसलों की बुआई का सीजन निकल चुका- किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details