हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सांसद सुशील गुप्ता बोले- सरकार बनने पर हरियाणा के लिए डटकर लड़ेगी आप, दिलाकर रहेंगे प्रदेश का हिस्सा

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने एक प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि साल 2024 में आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार (AAP Rajya Sabha MP Sushil Gupta ) बनाएगी. सरकार ने में आने पर उनकी पार्टी हरियाणा की हितों को सर्वोपरि रखेगी.

MP Sushil Gupta Press Confrence In Chandigarh
सुशील गुप्ता सांसद राज्यसभा

By

Published : Apr 9, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Apr 9, 2022, 2:26 PM IST

चंडीगढ़: राज्य सभा सांसद और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता और चौधरी निर्मल सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान निर्मल सिंह ने कहा कि पूर्व विधायको की पेंशन को लेकर पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि एक विधेयक को एक ही बार पेंशन मिले इसका स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हरियाणा में भी यह कानून लागू करे. मैं अपनी 3 पेंशन छोड़ने का एलान करता हूं. निर्मल सिंह ने कहा कि वे इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि 2018 में पूर्व विधायकों को 23 करोड़ और साल 2021 में 30.5 करोड़ विधायको को पेंशन मिलती है. एक लंबी फेहरिस्त है. आम आदमी पार्टी के जितने भी नेता है वह एक से ज्यादा पेंशन नही लेगे. गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायको की पेंशन बन्द करके गरीब परिवारों को शिक्षा प्रदान करने का काम किया जाएगा. चंडीगढ़ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अन्य पार्टी इस को लेकर राजनीति कर रही है। इस मामले का किसी भी सरकार ने कोई हल नहीं निकाला. जब हमारी सरकार आएगी तो हम इसका समाधान निकालेंगे। हरियाणा का हिस्सा हरियाणा को दिलाकर ही दम लगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 9, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details