चंडीगढ़: 30 अप्रैल रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के तहत देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण होगा. इस कार्यक्रम को एक तरफ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इसे बड़े स्तर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के सेक्टर 22 से पार्षद और नेता प्रतिपक्ष दमनप्रीत सिंह ने कम्युनिटी सेंटर में राजनीतिक कार्यक्रम ना करने को लेकर लॉक लगा दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सुनने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता भारी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर इसे ऐतिहासिक बनाने की बात कह रहे हैं. बीजेपी ने चंडीगढ़ में 250 सार्वजनिक स्थानों में मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने की तैयारी की है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के सेक्टर 22 से पार्षद ने कम्युनिटी सेंटर देने से मना कर दिया है.