हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्षद ने चंडीगढ़ कम्युनिटी सेंटर पर लगाया ताला, बोले- प्रसारित नहीं होने देंगे मन की बात कार्यक्रम - आप पार्टी ने किया मन की बात का विरोध

चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के सेक्टर 22 से पार्षद और नेता प्रतिपक्ष दमनप्रीत सिंह ने कम्युनिटी सेंटर में राजनीतिक कार्यक्रम ना करने को लेकर लॉक लगा दिया. उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के लिए हम बीजेपी को इस कम्युनिटी सेंटर का इस्तेमाल नहीं करने देंगे.

maan ki baat program 100th episode
maan ki baat program 100th episode

By

Published : Apr 29, 2023, 10:26 PM IST

चंडीगढ़: 30 अप्रैल रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के तहत देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण होगा. इस कार्यक्रम को एक तरफ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इसे बड़े स्तर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के सेक्टर 22 से पार्षद और नेता प्रतिपक्ष दमनप्रीत सिंह ने कम्युनिटी सेंटर में राजनीतिक कार्यक्रम ना करने को लेकर लॉक लगा दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सुनने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता भारी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर इसे ऐतिहासिक बनाने की बात कह रहे हैं. बीजेपी ने चंडीगढ़ में 250 सार्वजनिक स्थानों में मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने की तैयारी की है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के सेक्टर 22 से पार्षद ने कम्युनिटी सेंटर देने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें- 30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड, हरियाणा बीजेपी की कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

उन्होंने कहा की बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम का आयोजन कर रही है, जोकि सब जानते हैं कि इस मन की बात कार्यक्रम का इस्तेमाल राजनीतिक तौर पर बीजेपी शुरू से करती आ रही है. जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के राजनीतिक कार्यक्रम कम्युनिटी सेंटर में होने नहीं दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी के सेक्टर 22 पार्षद व नेताप्रतिपक्ष दमनप्रीत सिंह ने कहा कि एक कानून बन हुआ कि किसी भी तरह का ओर कोई भी राजनीतिक दल कम्युनिटी सेंटर में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर सकता है, तो फिर बीजेपी कैसे खुलेआम धक्केशाही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details