हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

AAP पार्षद ने बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत, जानें पूरा मामला - आप पार्टी पार्षद जसबीर सिंह

चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह ने बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. पार्षद ने सांसद पर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला.

complaint against kirron kher
complaint against kirron kher

By

Published : Jun 7, 2023, 8:27 PM IST

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह ने बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है. दरअसल मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग हुई हुई. बताया जा रहा है कि उस बैठक में आम आदमी पार्टी के पार्षद और बीजेपी सांसद किरण खेर के बीच गाली-गलौज हुई थी. जिसे लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी से पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने सांसद किरण खेर के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी.

आप पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सिर्फ चंडीगढ़ टैक्सपेयर के पैसे को लेकर एमपी से सवाल किया था कि वो क्यों शहर का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. इसके बाद किरण खेर उनकी सीट तक चल कर आई और केजरीवाल को लेकर गलत शब्दावली इस्तेमाल करने लगीं. जवाब में जब आप पार्षद ने सांसद को ये कहा कि अगर मैं ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहूं, तो उन्होंने कहा कि वो मेरी दाढ़ी निकाल लेंगी.

AAP पार्षद ने बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत

जसबीर लाडी ने बताया कि इस बातों से आहत होकर उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को अपनी शिकायत दी है. जसबीर ने सांसद पर नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जसबीर सिंह लाडी ने बताया कि मैंने सांसद के तौर पर उनकी मर्यादा रखते हुए कई बार हाथ जोड़कर उनको ज्यादा ना बोलने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं मानी. वो लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करती रही. बता दें कि सांसद किरण खेर भी इस पूरे मामले पर सफाई दे चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम हाउस मीटिंग में आप पार्षदों ने PM को दी गाली- किरण खेर

किरण खेर मुताबिक आम आदमी पार्टी के पार्षद बीजेपी पर चंडीगढ़ के लोगों के टैक्स के पैसे को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे थे. इसपर किरण खेर आप पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह लाडी की सीट पर गई और उनसे पूछा कि केजरीवाल का जो शीश महल बना है. क्या उन पर आम लोगों के या दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे खर्च नहीं हो रहे हैं. किरण खेर के मुताबिक इस बात को लेकर आप पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details