चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मद्देनजर सियासी सरगर्मियां तेज है. प्रदेश में मंगलवार से उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. लेकिन अभी तक जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में उम्मीद है कि आज दोनों पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
AAP और JJP आज कर सकती हैं उम्मीदवारों के नामों की घोषणा - etv
आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकता हैं. उम्मीदवारों के नामों को लेकर दोनों पार्टियों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी बैठक हुई जिसमें नामों पर विचार किया गया.
कांस्पेट इमेज
जेजेपी नेता और हिसार से मौजूदा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बुधवार तक यानी आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी. इससे पहले दोनों पार्टियों के को-ऑर्डिनेशन कमेटी की दिल्ली में बैठक हुई. जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.
Last Updated : Apr 17, 2019, 10:06 AM IST