हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आप के भीतर नवीन जयहिंद पर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाएंगे जयहिंद ? - नवीन जयहिंद

प्रदेश में आने वाले कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव हैं. जहां सभी राजनीतिक दल अब प्रचार में जुटने वाले हैं वहीं आम आदमी पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर घमासान शुरू हो गया है. प्रदेश पदाधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल से नवीन जयहिंद को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की है.

आर एस राठी और नवीन जयहिंद

By

Published : Jul 25, 2019, 7:16 PM IST

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को लेकर घमासान चरम पर पहुंच चुका है. प्रदेश के ज्यादातर पदाधिकारी नवीन जयहिंद को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे नवीन जयहिंद के साथ काम नहीं कर सकते.

क्लिक कर देखें वीडियो

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरएस राठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की नवीन जयहिंद की कार्यशैली बेहद खराब है. जयहिंद पार्टी के लिए एक भी कार्यकर्ता को जोड़ने में नाकाम रहे हैं. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के प्रति उनका व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और वो पार्टी के लोगों से बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही नवीन जयहिंद के नेतृत्व में कमी रही है. वो संगठन को मजबूत करने की वजह खुद को मजबूत करने में लगे रहते हैं, मगर उसमें भी वे सफल नहीं हो पाए. आरएस राठी ने कहा कि जिस नेता को लोकसभा चुनाव में 10 हजार वोट भी न मिले हों तो उसे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कैसे बैठाया जा सकता है.

इसके अलावा राठी ने कहा की नवीन जयहिंद पार्टी के नाम पर फंड इकट्ठा करते रहे हैं, लेकिन आज तक उसका कोई हिसाब-किताब नहीं दिया गया. हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि हर काम में पारदर्शिता बरती जाए, लेकिन हरियाणा में नवीन जयहिंद ने अपनी पार्टी में पारदर्शिता को बिल्कुल खत्म कर दिया. उन्होंने चंदे के लेनदेन को लेकर कभी कोई हिसाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि हमने नवीन जयहिंद को पद से हटाने के लिए आलाकमान से कई बार बात की है, लेकिन अभी तक आलाकमान की ओर से इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब हम पार्टी हाईकमान को 15 दिन का समय देते हैं अगर पार्टी हाईकमान 15 दिन के भीतर नवीन जयहिंद को प्रदेश अध्यक्ष के पद से नहीं हटाती तो हमें अगला कदम उठाने पर विचार करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details