हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः पिटबुल कुत्ते ने एक और लड़की को बनाया शिकार - चंडीगढ़ पिटबुल कुत्ता अटैक

बीते दिनों शहर के सेक्टर-30 से पिटबुल के आतंक का एक और मामला सामने आया है. जहां पंजाब की एक लड़की को पिटबुल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है.

pitbull dog attacked girl
चंडीगढ़ में पिटबुल कुत्ते ने एक और लड़की को बनाया शिकार

By

Published : Mar 12, 2020, 5:25 AM IST

चंडीगढ़: शहर और इसके आसपास लगते इलाकों में पिटबुल कुत्ते का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कोई न कोई इन कुत्तों का शिकार हो रहा है. इसी कड़ी में बीते दिनों शहर के सेक्टर-30 से पिटबुल के आतंक का एक और मामला सामने आया है. जहां पंजाब की एक लड़की को पिटबुल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है.

गनीमत रही कि समय रहते लड़की को पिटबुल से छुड़ा लिया गया, नहीं तो लड़की की जान को भी खतरा हो सकता था. फिलहाल लड़की का सेक्टर 16 के अस्पताल से इलाज चल रहा है. घायल लड़की की पहचान 25 साल की लवली के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने सेक्टर 30 निवासी पिटबुल के मालिक 50 साल के प्रेमचंद्र के खिलाफ आईपीसी 289 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया.

चंडीगढ़ में पिटबुल कुत्ते ने एक और लड़की को बनाया शिकार

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेक्टर 30 की रहने वाली 42 साल की रेनू ने पुलिस को बताया कि वो अपने परिवार समेत रहती है. होली के दिन उनके घर पर कपूरथला से उनकी बहन अनीता और उनके बच्चे आए हुए थे. मंगलवार रात करीब साढ़े 7 बजे अनीता की बेटी लवली ग्राउंड में खड़ी हुई थी. इस दौरान उसके पीछे पिटबुल कुत्ता पड़ गया और लवली के बाजू को मुंह में डाल लिया.

ये भी पढ़ेंःगणित के सवाल का जवाब ना देने पर 8 वर्षीय छात्रा को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

बच्ची को पहुंचाया गया अस्पताल

बच्ची पर हुए कुत्ते के इस आतंक को देखर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. इस दौरान 0लवली को जैसे तैसे पिटबुल कुत्ते से छुड़ाया गया और सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details