हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: होटल में पंखे से लटके मिले लड़का और लड़की के शव, पुलिस कर रही जांच - स्वागत होटल में शव

होटल में शनिवार को एक लड़का और एक लड़की फांसी के फंदे पर लटके मिले. दोनों एक ही दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा रखी थी.

a-couples-deadbody

By

Published : Sep 9, 2019, 10:08 AM IST

चंडीगढ़:सेक्टर-42 अटावा स्थित एक होटल में शनिवार को लड़का और लड़की के शव फंदे पर लटके मिले. दोनों ने एक ही दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा रखी थी.

इस होटल में मिला शव

होटल का नाम स्वागत होटल है और इसके कमरा नंबर 107 में लड़का और लड़की फांसी के फंदे पर झूले हैं. जानकारी के अनुसार, लड़का और लड़की दोनों बीते शुक्रवार को इस होटल में आये थे और यहां रुकने के लिए एक कमरा लिया था.

होटल में मिले लड़का और लड़की का शव, क्लिक कर देखें वीडियो

जब नहीं खुला दरवाजा

जब शनिवार सुबह काफी देर तक इनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद थक हार कर होटल कर्मियों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ दिया. पुलिस को अभी कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा

दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर का जो दृश्य दिखा. उसने होटल में उपस्थित सभी लोगों को भयभीत कर दिया. लड़का और लड़की दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. बताया जाता है कि, लड़की 16 साल की है और यूपी की रहने वाली है. वहीं लड़का 20 साल का है. नाम विजय है और चंडीगढ़ के सेक्टर-34 का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details