चंडीगढ़:कोरोना ने चंडीगढ़ में एक बार फिर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शनिवार को चंडीगढ़ में 870 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मरने वाले मरीजों की संख्या 558 पहुंच गई है.
इसके अलावा इस साल पहली बार एक ही दिन में रिकॉर्ड 861 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8,505 तक पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में इस जिले के 13 गांव संवेदनशील घोषित, उपायुक्त ने ठीकरी पहरा लगाने के दिए आदेश
चंडीगढ़ में अभी तक 4,32,839 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 3,83,480 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 49,312 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 40,239 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1136 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3803 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 125 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.