चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 82 और गांवों को 'म्हारा गांव-जगमग गांव' का तोहफा दिया है. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 82 और गांव को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना (Mhara Gaon Jagmag Gaon Yojana Haryana) में शामिल कर तोहफा दिया है. इसके साथ ही हरियाणा के 5569 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी.
बिजली मंत्री ने कहा कि यह हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि बिजली निगमों की कार्यप्रणाली की सराहना केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने भी की है. यह हरियाणा प्रदेश के इतिहास में शायद पहला अवसर है जब बिजली निगमों की चारों वितरण कम्पनियां मुनाफे में पहुंची है. म्हारा गांव-जगमग गांव योजना लागू होने के बाद से उपभोक्ताओं में जागरूकता आई है. जिसके फलस्वरूप बिजली बिल भरने के लिए लोग आगे आ रहे हैं.
ये पढ़ें-फतेहाबाद में सरकारी आदेशों को चुनौती, ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल खोल बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा
रणजीत चौटाला ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिन 82 गांवों में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी उनमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 52 गांव और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 30 गांव हैं. उनंमे सोनीपत जिले के 25, रोहतक के 9, झज्जर के 18, चरखी दादरी के 4, महेन्द्रगढ़ के 18 और भिवानी जिले के 10 गांव शामिल हैं. म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 26 जनवरी से प्रदेश के 77 प्रतिशत अर्थात 5569 गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध हो जाएगी. इससे पहले यह संख्या 5487 गांव की थी.