हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 82 और गांवों को 'म्हारा गांव-जगमग गांव' का तोहफा, 24 घंटे मिलेगी बिजली

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने 82 और गांवों को 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना (Mhara Gaon Jagmag Gaon Yojana Haryana) से जोड़ा है. जिसके तहत इन गांवों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाएगी.

Mhara Gaon Jagmag Gaon Yojana Haryana
Mhara Gaon Jagmag Gaon Yojana Haryana

By

Published : Jan 25, 2022, 8:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 82 और गांवों को 'म्हारा गांव-जगमग गांव' का तोहफा दिया है. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 82 और गांव को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना (Mhara Gaon Jagmag Gaon Yojana Haryana) में शामिल कर तोहफा दिया है. इसके साथ ही हरियाणा के 5569 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी.

बिजली मंत्री ने कहा कि यह हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि बिजली निगमों की कार्यप्रणाली की सराहना केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने भी की है. यह हरियाणा प्रदेश के इतिहास में शायद पहला अवसर है जब बिजली निगमों की चारों वितरण कम्पनियां मुनाफे में पहुंची है. म्हारा गांव-जगमग गांव योजना लागू होने के बाद से उपभोक्ताओं में जागरूकता आई है. जिसके फलस्वरूप बिजली बिल भरने के लिए लोग आगे आ रहे हैं.

ये पढ़ें-फतेहाबाद में सरकारी आदेशों को चुनौती, ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल खोल बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा

रणजीत चौटाला ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिन 82 गांवों में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी उनमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 52 गांव और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 30 गांव हैं. उनंमे सोनीपत जिले के 25, रोहतक के 9, झज्जर के 18, चरखी दादरी के 4, महेन्द्रगढ़ के 18 और भिवानी जिले के 10 गांव शामिल हैं. म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 26 जनवरी से प्रदेश के 77 प्रतिशत अर्थात 5569 गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध हो जाएगी. इससे पहले यह संख्या 5487 गांव की थी.

उन्होंने बताया कि 10 जिले- सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर और करनाल ऐसे जिले बन गए हैं. जहां 24 घंटे बिजली दी जा रही है. प्रदेश के अन्य शेष गांवों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत जल्दी शामिल किया जाएगा. इस योजना के माध्यम से ग्रामीण उपभोक्ताओं में बिजली के बिलों का भुगतान समय पर करने, बिजली चोरी रोकने और बिजली निगमों के कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन देखने मिला है.

ये पढ़ें-भारत के विकास में हरियाणा का योगदान सबसे अधिक, खेत से लेकर खेलों तक रहा है बोलबाला

उन्होंने कहा कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन जारी करना, खराब मीटरों को बदलना, बिजली के बिलों को ठीक करना, अनधिकृत बिजली लोड को नियमित करना, बिजली बिलों का प्रभावी वितरण करना, पुराने क्षतिग्रस्त कंडक्टर को ए.बी. केबल में बदलना तथा उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों को परिसर से बाहर स्थांनातरित करना मुख्य रूप से शामिल है.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी जिले के बाढड़ा गांव में वर्ष 2015 में एक रैली के दौरान स्वंय ग्रामीण उपभोक्ताओं से बिजली के बिल भरने की आदत डालने की अपील की थी और इसका परिणाम यह हुआ कि लोग स्वयं अपने बिल जमा करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसके बाद 01 जुलाई, 2015 से मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए कुरूक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की शुरूआत की थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details