चंडीगढ़ः गुरुवार को चंडीगढ़ पुलिस ने 7 स्नेचर्स को गिरफ्तार किया है. ये स्नेचर्स चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
चंडीगढ़ में स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस की गिरफ्त में 7 आरोपी - स्नैचिंग गिरोह
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. चंडीगढ़ पुलिस इन अपराधों को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
एसएसपी निलंबरी जगदाले ने बताया कि ये स्नेचर बाइक और एक्टिवा पर आते थे और लोगों से लूटपाट कर फरार हो जाते थे. इन स्नेचर्स को चंडीगढ़ के थाना सेक्टर 34 सेक्टर सतारा सेक्टर 39 की टीमों ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि बुधवार को भी चंडीगढ़ में एक बुजुर्ग के साथ स्नेचिंग की वारदात हुई थी, उस स्नेचिंग के आरोपी भी इन्हीं सातों में शामिल हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि इस समय चंडीगढ़ में स्नेचर्स का एक और गिरोह भी सक्रिय है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.