चंडीगढ़: 5 जून यानी सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक होगी. इस बैठक में किशाऊ (राष्ट्रीय) परियोजना के प्रस्तावित अंतरराज्यीय समझौते को लागू करने एवं क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिरकत करेंगे और प्रदेश हित से जुड़े मुद्दों को रखेंगे.
5 जून को होने वाली बैठक में हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इस महत्वपूर्ण बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बात कर सकते हैं. इसमें केसाऊ बांध का निर्माण करना, दादुपुर से हमीदा हेड न्यू लिंक चैनल का निर्माण, सरस्वती नदी का कायाकल्प, हेरिटेज विकास परियोजना, एसवाईएल नहर के पानी को वाया हिमाचल प्रदेश लाने, बिजली पर सेस लगाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.
पंजाब के साथ एसवाईएल के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा और पंजाब के सीएम भी बैठक कर चुके हैं. लेकिन पंजाब कह चुका है कि उसके पास हरियाणा को देने के लिए एक भी बूंद पानी नहीं है. ऐसे में इस मसले का कानूनी हल भी निकलता दिखाई नहीं दे रहा है. इस मुद्दे के समाधान के लिए हरियाणा हिमाचल प्रदेश की मदद से एसवाईएल नहर का पानी लाने का विकल्प तैयार करने में जुटा है.