हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना से डराने वाले आंकड़े, 12 लाख की आबादी में 585 लोगों ने तोड़ा दम - चंडीगढ़ कोरोना मरीज मौत

चंडीगढ़ में बीते 11 दिनों में कोरोना संक्रमण से 107 लोगों की मौत हो गई. संक्रमण के कारण रोजाना शहर में 7 से 10 लोगों की मौत हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग संक्रमण से बढ़ते मौत के मामलों पर रोक नहीं लगा पा रहा है.

587 people death corona virus death chandigarh
चंडीगढ़ में कोरोना से डराने वाले आंकड़े, 12 लाख की आबादी में 585 लोगों ने तोड़ा दम

By

Published : May 12, 2021, 9:27 PM IST

चंडीगढ़:शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 12 लाख की आबादी वाले चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 585 लोगों की मौत हो चुकी है, जोकि 12 लाख की आबादी के अनुसार बहुत अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर चंडीगढ़ की मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर की है.

बता दें शहर में रोजाना 7 से 10 लोगों के कोरोना से मौत हो रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने का मुख्य कारण ये भी है कि लोग टीकाकरण कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं और जिन लोगों की संक्रमण से मौत हो रही है, उनमें अधिकतर लोग पहले से ही कई गंभीर बीमारी से जूझते पाए गए हैं, ऐसे में स्वास्थ विभाग की ओर से बुजुर्गों और जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़िए:पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर कहीं धूल फांक रहे, कहीं चलाने के लिए टेक्नीशियन नहीं, स्वास्थ्य मंत्री को पता नहीं कितने वेंटिलेटर मिले

11 दिन में 107 लोगों की कोरोना से मौत
चंडीगढ़ में बीते 11 दिनों में कोरोना संक्रमण से 107 लोगों की मौत हो गई. संक्रमण के कारण रोजाना शहर में 7 से 10 लोगों की मौत हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग संक्रमण से बढ़ते मौत के मामलों पर रोक नहीं लगा पा रहा है. कारण शहर में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी में मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते कमी सामने आ गई है. शहर के कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर बेड तक की कमी सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details