चंडीगढ़:शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 12 लाख की आबादी वाले चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 585 लोगों की मौत हो चुकी है, जोकि 12 लाख की आबादी के अनुसार बहुत अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर चंडीगढ़ की मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर की है.
बता दें शहर में रोजाना 7 से 10 लोगों के कोरोना से मौत हो रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने का मुख्य कारण ये भी है कि लोग टीकाकरण कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं और जिन लोगों की संक्रमण से मौत हो रही है, उनमें अधिकतर लोग पहले से ही कई गंभीर बीमारी से जूझते पाए गए हैं, ऐसे में स्वास्थ विभाग की ओर से बुजुर्गों और जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने के लिए कहा गया है.