हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो के 5 विधायकों की सदस्यता रद्द, नेता प्रतिपक्ष बने भूपेंद्र सिंह हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष

विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने 5 विधायकों की सदस्यता दल बदल कानून के तहत रद्द कर दी. अभय चौटाला ने इनके खिलाफ शिकायत की थी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दे दी है.

5 विधायकों की सदस्यता रद्द हुई, विधानसभा अध्यक्ष ने करार दिया अयोग्य

By

Published : Sep 10, 2019, 8:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की सियासत में दो बड़े बदलाव सामने आए हैं. इनेलो के 5 विधायकों की सदस्यता दल बदल कानून के तहत रद्द कर दी गई है. नैना चौटाला, राजदीप फोगाट , पृथ्वी लंबरदार , अनूप धानक और नसीम अहमद की सदस्यता विधानसभा स्पीकर ने रद्द कर दी है. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने इसकी जानकारी दी.

पांच विधायकों की सदस्यता रद्द

जेजेपी को समर्थन दे रहे चार विधायकों की शिकायत बलवान दौलतपुरिया और बाद में इनेलो नेता अभय चौटाला ने शिकायत दी थी. वहीं नसीम अहमद ने इनेलो विधायक रहते हुए कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी, जिसकी शिकायत रामचंद्र कंबोज और अभय चौटाला ने भी दी थी. स्पीकर ने इन सभी पर कार्रवाई करते हुए इनकी सदस्यता रद्द कर दी. स्पीकर ने कहा कि उन्होंने एक शिकायत पर चार विधायकों को अयोग्य करार दिया है. दूसरी शिकायत पर नसीम अहमद को अयोग्य करार दिया है.

5 विधायकों की सदस्यता रद्द हुई, विधानसभा अध्यक्ष ने करार दिया अयोग्य

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष

वहीं विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाने की अर्जी दी गई थी. जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: अशोक अरोड़ा ने INLD से दिया इस्तीफा, ऐलान करके भावुक भी हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details