हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, 42 मरीज हुए ठीक - चंडीगढ़ कोरोन केस अपडेट

चंडीगढ में बुधवार को दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई से 42 कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 37 रह गई है.

42 corona patient recover from corona in chandigarh
42 corona patient recover from corona in chandigarh

By

Published : May 21, 2020, 11:16 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना को लेकर बुधवार का दिन चंडीगढ़ के लिए काफी राहत भरा रहा. बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई से 42 कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई. इससे चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 37 रह गई है. बुधवार को चंडीगढ़ में 2 नए मरीज भी सामने आए, जिनमें से 1 मरीज बापूधाम से है.

बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कुल 218 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 178 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. हालांकि, तीन मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. अभी तक 3369 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी हैं. इनमें से 3125 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

ये भी जानें-लॉकडाउन 4.0: फरीदाबाद उपायुक्त ने बताया जिले में दुकानें खुलने का फॉर्मूला

वहीं हरियाणा में तेजी से मरीज कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं. हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है. यहां 66.05 प्रतिशत की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं. हरियाणा में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 680 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details