चंडीगढ़:यूटी में कोरोना वायरस का खतरा फिर से बढ़ता जा रहा है. बीते सात दिनों में शहर में 187 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इस समय चंडीगढ़ में 186 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. बीते एक हफ्ते में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं एक हफ्ते में 59 कोरोना एक्टिव मरीज अस्पताल में आए हैं. चंडीगढ़ में अबतक 21,425 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, सैकड़ों लोगों को इस बीमारी के कारण जान भी गंवानी पड़ी है.
लोग कोरोना नियमों की जमकर उड़ा रहे धज्जियां
शहर में कोरोना के बढ़ते मरीज इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि शहवासी कोरोना संक्रमण से बचाव की हिदायतों को नजर अंदाज कर रहे हैं. वीकएंड पर लोग घरों से निकल कर शहर के मुख्य पर्यटन स्थलों पर जुट रहे हैं. लोग मास्क लगाना और शारीरिक दूरी जैसे कोरोना बचाव के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सिरसा में चला मेगा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव, होमगार्ड के जवानों को लगा टीका
अब तक चंडीगढ़ में 349 लोगों की हुई कोरोना से मौत