हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कला व संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा, मंडल स्तर पर 4 मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर होंगे स्थापित

हरियाणा में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मंडल स्तर पर चार मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

By

Published : Feb 5, 2019, 8:09 PM IST

मीटिंग के दौरान शिक्षा मंत्री.

चंडीगढ़ : हरियाणा में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मंडल स्तर पर चार मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. इस बारे में चंडीगढ़ में ‘हरियाणा कला परिषद’ की प्रबन्धन समिति की बैठक में मंजूरी दी गई. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री राम बिलास शर्मा ने की.

चंडीगढ़ में ‘हरियाणा कला परिषद’ की प्रबन्धन समिति की बैठक में हरियाणा कला परिषद’ के मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर के क्षेत्रीय निदेशकों की सेवा शर्तों के बारे में भी चर्चा की गई. बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा कला परिषद की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पिछले करीब तीन वर्षों में प्रदेश भर के सभी जिलों में विभिन्न विधाओं के 3350 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें अधिक से अधिक कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया.

प्रबन्धन समिति ने हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष सुदेश शर्मा का कार्यकाल एक और वर्ष के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राम बिलास शर्मा ने ‘हरियाणा कला परिषद’ द्वारा राज्य में कला एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए किये गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा लोक संस्कृति के साथ-साथ नाट्य व ललित कला से संबंधित चलाई गई गतिविधियों के जरिए पिछले तीन सालों में प्रदेश को नई पहचान मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details