चंडीगढ़:रविवार को चंडीगढ़ में 360 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 741 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा 10 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 702 पहुंच गई है. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4,874 हो गई है.
बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक 4,85,087 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 4,25,404 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 58,489 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 52913 लोग ठीक हो चुके हैं.