चंडीगढ़:यूटी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन 20 से 30 नए कोरोना मरीज सामने आ रेह हैं. शनिवार को यूटी में कोरोना के 29 नए मरीज पाए गए. ये मरीज सेक्टर 7, सेक्टर 18, सेक्टर 23, सेक्टर 24, सेक्टर 26, सेक्टर 30, सेक्टर 32, सेक्टर 44, सेक्टर 45, धनास और मनीमाजरा इलाकों से मिले. वहीं 20 मरीज मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 284 हो गई है.
शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक मरीज स्टेट ऑफिस में काम करने वाली महिला का पति है. जानकारी के अनुसार इस महिला के पति का एक्सीडेंट हो गया था. जिसे पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. पीजीआई में इलाज के दौरान जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया. तो वो कोरोना पॉजिटिव निकला. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. सभी सदस्यों को फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है.