चंडीगढ़:चंडीगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ से 287 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 139 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3098 तक पहुंच चुकी है.
बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक 27543 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 381 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक 24064 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 316037 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 287463 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा अभी तक 1031 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2102 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 161 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.