हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

27 november haryana top 10 news 3 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 26, 2020, 3:00 PM IST

1. अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेट्स, जवाब में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने वहां लगे पुलिस बैरिकेट्स को उखाड़ कर नीचे फेंक दिया है. इसके जवाब में पुलिस वॉटर कैनन और आंसू गैस का सहारा ले रही है.

2. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस ने लगाए नाके, पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा

दिल्ली कूच को देखते हुए गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने नाके लगा दिए हैं. जिसके बाद हाईवे पर पांच किमी लंबा जाम लग गया है.

3. कैथल में हिंसक हुए किसानों ने पुलिस पर किया पथराव, गाड़ियां भी तोड़ी

पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर अचानक से हरियाणा की तरफ आए हजारों किसान और एकदम से मचाया उपद्रव पुलिस प्रशासन की वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोलों की गाड़ी पर किया पथराव और तोड़फोड़.

4. पुलिस बेरिकेडिंग के चलते जींद में लगी ट्रकों की लंबी लाइन

जींद में किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी ट्रकों को रात से ही रोक दिया है. इसके चलते ट्रक चालक और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

5. रोहतक-झज्जर बॉर्डर सील, मौके पर पुलिस की पांच कंपनियां तैनात

हिसार से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रोहतक-झज्जर जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जहां पर हरियाणा पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं.

6. दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा, BSF और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात

किसानों के 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन को रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में बीएसएफ और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा तैनात बल के जवानों के तैनात किया गया.

7. निकिता हत्याकांडः आरोपी तौसीफ पर 2018 मामले में किडनैपिंग का केस दर्ज

2018 के निकिता किडनैपिंग केस को रिओपन कराते हुए पहले क्राईम ब्रांच डीएलएफ ने तौसीफ को रिमांड पर लिया है. दरअसल, कोर्ट ने 2018 में निकिता तोमर के पुराने किडनैपिंग केस को रीओपन करने की अनुमति दे दी है.

8. हरियाणा सरकार ने लव-जिहाद कानून के लिए तीन सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई

हरियाणा में लव-जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने तीन सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई है. जो अन्य राज्यों में बनाए गए लव-जिहाद कानूनों को स्टडी करेगी.

9. बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने आठवां फेरा लेकर समाज को दिया ये संदेश

एक रुपए और नारियल के साथ रिश्ता करने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने बड़ी सादगी के साथ अपनी तीसरे नंबर की बेटी संगीता फोगाट की शादी की. दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने बजरंग पूनिया के साथ सात नहीं बल्की आठ फेरे लिए हैं.

10. झज्जर के लिंगानुपात में 34 फीसदी गिरावट, 914 से घटकर 880 पहुंचा आंकड़ा

झज्जर में लिंगानुपात में काफी गिरावट दर्ज की गई है. इस साल लिंगानुपात 914 से घटकर 880 पर आ चुका है. इन आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को भी हैरानी है. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग लिंग जांच करने वाले गिरोह का लगातार भंडाफोड़ कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details