चंडीगढ़:यूटी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 234 नए मरीज सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5995 हो चुकी है. वहीं तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
सोमवार को मरने वालों में धनास के रहने वाले 43 साल का एक व्यक्ति, सेक्टर 43 की रहने वाली 72 साल की महिला और सेक्टर 37 की रहने वाली 50 साल की महिला शामिल हैं. चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 74 तक पहुंच चुकी है.
सोमवार को शिक्षा विभाग के 10 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सेक्टर 9 और सेक्टर 19 स्थित शिक्षा विभाग के दफ्तर को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
सोमवार को 295 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3734 तक पहुंच गई है. वहीं चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2184 पहुंच गया है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 36079 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 29712 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 243 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 129 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में सोमवार को मिले 2224 कोरोना संक्रमित, 1560 ठीक भी हुए