हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: हिमाचल के बाद उत्तराखंड के 2000 लोगों की घर वापसी

हिमाचल प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी चंडीगढ़ में फंसे उत्तराखंड के लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. रविवार को हिमाचल सरकार ने अपने 4 जिलों के करीब 1000 लोगों को चंडीगढ़ से निकाला था. अब उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को चंडीगढ़ से 2000 लोगों को निकाला है.

migrant of uttarakhand retuned their home
तराखंड के 2000 हजार लोगों की घर वापसी

By

Published : May 4, 2020, 12:53 PM IST

चंडीगढ़:उत्तराखंड सरकार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी वेबसाइट पर एक फॉर्म को अपलोड किया गया था, जिसमें लोगों से ये अपील की गई थी कि जो लोग अपने गृह राज्य वापस आना चाहते हैं. वे लोग इस फॉर्म को भरकर सबमिट करवा दें. इसके बाद चंडीगढ़ में फंसे बहुत से लोगों ने इस फॉर्म को भरा था, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने उन सभी लोगों को मैसेज कर के सभी को ट्रांसपोर्टेशन की जानकारी मुहैया करवाई थी और आज करीब दो हजार लोगों की उत्तराखंड वापसी हो रही है.

उत्तराखंड सरकार की ओर से चंडीगढ़ में कई ऐसे पॉइंट बनाए गए, जहां से लोगों को निकाला जा रहा है. सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते कई पिकअप प्वाइंट्स बनाए गए. लोगों को सेक्टर 25, सेक्टर 17 सेक्टर 28, मौलीजगरा, मणिमाजरा, सेक्टर 34 ,सेक्टर 43 , सेक्टर 40 में बुलाया गया. हर जगह डेढ़ सौ से 200 लोगों को बुलाया गया था. हर एक प्वाइंट पर सबसे पहले लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया. अगर किसी में कोई भी लक्षण दिखा तो उसे सीधा अस्पताल भेजा गया.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-हरियाणा में लॉकडाउन-3 के लिए सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देश, जानिए बाहर आने-जाने के क्या हैं नियम

उत्तराखंड सरकार की ओर से 2000 लोगों को निकालने के लिए करीब 88 बसों का इंतजाम किया गया था. इस मौके पर ETV भारत ने उत्तरखंड जाने वाले लोगों से बात की. लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से वे चंडीगढ़ में फंसे हुए थे और अपने में गृह राज्य जाना चाहते थे, लेकिन कुछ इंतजाम ना होने की वजह से यहां रहने पर मजबूर थे. लेकिन अब सरकार की ओर से ये पहल की गई है. जिस वजह से हम अपने घर वापस जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details