हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: 2 दिन में मिले 19 नए कोरोना संक्रमित, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव - जींद 19 कोरोना मरीज

जींद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. दो दिनों में जिले से 19 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

19 new corona patient found from jind
2 दिन में मिले 19 कोरोना मरीज

By

Published : Jul 24, 2020, 10:50 AM IST

जींद:जिले में पिछले दो दिनों में नरवाना के नागरिक अस्पताल के डॉक्टर सहित 19 लोगों कोरोना संक्रमित मिले हैं. डॉक्टर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काम कर रहा था, लेकिन पिछले दिनों उसका एमडी के कोर्स के सिलसिले में दूसरे जिलों में आना जाना रहा था. बाहर जाने के चलते डॉक्टर ने दो दिन पहले नरवाना अस्पताल में सैंपल दिया था, जो पॉजिटिव आया है.

डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इस दौरान डॉक्टर के संपर्क में अस्पताल का स्टाफ के अलावा मरीज भी आए हैं. स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए हुए लोगों का पता कर रहा है.

2 दिन में मिले 19 नए कोरोना संक्रमित

इसके अलावा नरवाना के भगत कॉलोनी निवासी शराब ठेकेदार, उसकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित मिली है. शराब ठेकेदार ने नरवाना के अलावा मंसूरी में ठेके लिए हुए हैं. एक महीने पहले वो मंसूरी से घर पर आया था और अब परिवार के लोगों को साथ लेकर वापस मंसूरी जाना था. वहां जाने से पहले उसने कोरोना टेस्ट के लिए परिवार के साथ सैंपल दिया था. उसमें तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जबकि उचाना खुर्द के 20 वर्षीय युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.

ये भी पढ़िए:अंबालाः एक-एक पैसे को मोहताज कुली भूखे सोने को मजबूर

जिले में अब तक 198 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें से 146 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जिले में फिलहाल 47 कोरोना एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details