चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत दूसरे देशों में बसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद जारी है. सोमवार को 2 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ पहुंची. जिनमें पहली फ्लाइट न्यूजीलैंड से सोमवार सुबह चंडीगढ़ पहुंची और शाम को इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट कुवैत से यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ पहुंची.
कुवैत से आई फ्लाइट में 180 यात्री चंडीगढ़ पहुंचे हैं. इन यात्रियों में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के रहने वाले लोग शामिल हैं. एयरपोर्ट पर लैंड करत ही सबसे पहले सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें संबंधित राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया.
आपको बता दें तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रीजन के सभी राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं, जो इन यात्रियों को अपने-अपने राज्यों में जारी नियमों के हिसाब से क्वारंटाइन करने के लिए रवाना करते हैं.