हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 16 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - हरियाणा कोरोना वायरस का असर

प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक प्रदेश में 16 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सबसे ज्यादा 10 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं.

16 corona positive patients in haryana
हरियाणा में 16 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

By

Published : Mar 24, 2020, 8:21 PM IST

चंडीगढ़ःदेश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हरियाणा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 16 तक पहुंच गई है.

गुरुग्राम में 10 पहुंची मरीजों की संख्या

हरियाणा में सबसे ज्यादा 10 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. जबकि फरीदाबाद से 1, पानीपत से 2, सोनीपत, पलवल और पंचकूला से 1-1 मामले सामने आए हैं.

हरियाणा में 16 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

ये भी पढ़िए:कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव

गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस लगातार भारत में अपने पैर पसार रहा है. कोरोना से बचने के लिए देश के ज्यादातर प्रदेशों को लॉकडाउन कर दिया गया है. हरियाणा में भी लॉकडाउन लगा है. जिसका असर कई जिलों में देखा जा रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर इधर-उधर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में हरियाणा पुलिस की ओर से उनकी गाड़ियों के चालान और उनपर केस भी दर्ज किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details