हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज 76 मरीज हुए डिस्चार्ज, अब कुल एक्टिव केस 364

बुधवार को हरियाणा में 13 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके अलावा आज 76 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिसके बाद अब हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 364 हो गई है.

13th may haryana corona update
ग्रीन जोन रेवाड़ी में एक और संक्रमित, हरियाणा में 421 हुए कोरोना के एक्टिव केस

By

Published : May 13, 2020, 2:16 PM IST

Updated : May 13, 2020, 8:13 PM IST

चंडीगढ़:बुधवार को हरियाणा में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केस 427 से 364 हो गई है. आज 76 नए कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. हालांकि आज 13 नए मामले भी सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 793 पहुंच चुकी है. वहीं करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन जिलों से सामने आए केस

बुधवार को गुरुग्राम से 5, फरीदाबाद से 2, सोनीपत से 2 और झज्जर से भी एक कोरोना मरीज सामने आया है. ग्रीन जोन में शामिल रेवाड़ी में एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. इसी के साथ रेवाड़ी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 पहुंच गई है.

हरियाणा में रिकवरी रेट पहुंचा 52 प्रतिशत

गुरुग्राम बना कोरोना हॉटस्पॉट

प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. बुधवार को कोरोना हॉटस्पॉट बने गुरुग्राम से एक साथ 5 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या 104 पहुंच गई है. गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमितों का तादात बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.

हरियाणा में आज 76 मरीज हुए ठीक

आज ठीक हुए 76 मरीज

हरियाणा में 793 कोरोना संक्रमितों में से 418 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. आज एक साथ 76 नए मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा सोनीपत से 30 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, झज्जर से 14, पानीपत से 14, गुरुग्राम से 8, जींद से 8, पलवल से 1 और चरखी दादरी से भी 1 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुका हैं.

Last Updated : May 13, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details