चंडीगढ़:एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच हरियाणा में कोरोना वायरस के चलते पहली मौत की खबर भी सामने आई है. अंबाला के रहने वाले 67 वर्षिय हरजीत सिंह की मौत चंडीगढ़ पीजीआई में हुई. वहीं हरियाणा में पिछले 24 घंटे में एक भी नया कोरोना का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है. साथ ही 29 एक्टिव केसों में से 13 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
यानी की अब 29 में से हरियाणा में सिर्फ 16 एक्टिव केस बचे हैं. बता दें कि गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 10 कोरोना के मामले सामने आए थे. जिनमें से 9 ठीक हो चुके हैं. आज गुरुग्राम से तीन मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 6 मरीज पहले ही ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं.
गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद का भी एक मरीज ठीक हो चुका है. जिसके बाद अब फरीदाबाद में कोरोना नरीजों की संख्या घटकर 6 से 5 हो गई है. इसके अलावा दो पानीपत और एक पलवल के मरीज को भी आज ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है.