हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से हरियाणा में एक मौत, हर ताजा खबर यहां पढ़िए - हरियाणा में 13 कोरोना मरीज हुए ठीक

लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच गुरुवार को सुबह-सुबह बुरी खबर सामने आई. अंबाला के 67 वर्षिय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. फिलहाल पिछले 24 घंटों में से एक भी कोरोना का मरीज प्रदेश से रिपोर्ट नहीं हुई है.

हरियाणा में 13 कोरोना मरीज हुए ठीक
हरियाणा में 13 कोरोना मरीज हुए ठीक

By

Published : Apr 1, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 10:58 AM IST

चंडीगढ़:एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच हरियाणा में कोरोना वायरस के चलते पहली मौत की खबर भी सामने आई है. अंबाला के रहने वाले 67 वर्षिय हरजीत सिंह की मौत चंडीगढ़ पीजीआई में हुई. वहीं हरियाणा में पिछले 24 घंटे में एक भी नया कोरोना का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है. साथ ही 29 एक्टिव केसों में से 13 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यानी की अब 29 में से हरियाणा में सिर्फ 16 एक्टिव केस बचे हैं. बता दें कि गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 10 कोरोना के मामले सामने आए थे. जिनमें से 9 ठीक हो चुके हैं. आज गुरुग्राम से तीन मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 6 मरीज पहले ही ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं.

गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद का भी एक मरीज ठीक हो चुका है. जिसके बाद अब फरीदाबाद में कोरोना नरीजों की संख्या घटकर 6 से 5 हो गई है. इसके अलावा दो पानीपत और एक पलवल के मरीज को भी आज ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

जिलेवार जानिए किस जिले में कितने कोरोना मरीज हुए ठीक

हरियाणा में 13 कोरोना मरीज हुए ठीक

देश में 1637 हुई संक्रमितों की संख्या

गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शाम बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 1637 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. कई प्रदेशों में आज 100 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 110 केस दर्ज किए गए हैं. ये सभी दिल्ली निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे.

Last Updated : Apr 2, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details