हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव: आपराधिक उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस नंबर वन, बीजेपी का दामन सबसे साफ - गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा सीट

हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रहे 117 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा कांग्रेस के 13 और सबसे कम बीजेपी के केवल 3 उम्मीदवार हैं.

क्रिमिनलों की लिस्ट में नंबर एक पर कांग्रेस, बीजेपी का दामन साफ !

By

Published : Oct 17, 2019, 6:31 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:08 PM IST

चंडीगढ़:21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि 24 अक्टूबर को ये साफ हो जाएगा कि आखिर किस पार्टी के सिर सत्ता का ताज सजने वाला है, लेकिन क्या आपको बता है कि जो 1169 उम्मीदवार जीत का ताल ठोक रहे हैं. उनमें से 117 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं.

117 आपराधिक और 79 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध दर्ज
ADR के ताजा सर्वे के मुताबिक 1138 उम्मीदवारों में से 117 उम्मीदवारों ( 10 प्रतिशत ) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 1343 उम्मीदवारों में से 94 उम्मीदवारों ( 7 प्रतिशत ) के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं इस बार 70 उम्मीदावरों ऐसे हैं जिनपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 1343 उम्मीदवारों में 70 उम्मीदवारों (5 प्रतिशत) पर गंभीर मामले दर्ज थे

क्लिक कर देखिए स्पेशल रिपोर्ट

अगर बात करें राजनीतिक पार्टियों की तो कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिससे सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वही बीजेपी के सबसे कम 3 उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पार्टी उम्मीदवारों की संख्या आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार
निर्दलीय 366 29 21
कांग्रेस 87 13 8
बीएसपी 86 12 9
जेजेपी 87 10 6
इनेलो 80 7 5
बीजेपी 89 3 1

महिलाओं से जुड़े आपराधिक केस वाले उम्मीदवार
5 उम्मीदवारों के ऊपर महिलाओं से जुड़े केस दर्ज हैं. इन 5 में से 2 उम्मीदवारों के ऊपर बलात्कार (आईपीसी 376) से जुड़ा मामला दर्ज है.

हत्या का प्रसास से जुड़े मामले वाले उम्मीदवार
5 उम्मीदवारों के ऊपर हत्या के प्रयास से संबंधित केस दर्ज हैं.

दोष सिद्ध मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार
11 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके ऊपर दोष सिद्ध वाले मामले दर्ज हैं.

क्रिमिनल्स लिस्ट में टॉप पर सुखबीर कटारिया

आपराधिक उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम कांग्रेस के गुरुग्राम सीट से उम्मीदवार सुखबीर कटारिया का है. इनपर कुल 44 मामले दर्ज हैं. बता दें कि सुखबीर कटारिया 106 करोड़ की संपत्ती के साथ सबसे रईस उम्मीदवार भी हैं. वहीं हरियाणा लोकहित पार्टी की ओर से सिरसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनके ऊपर कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम है. जिनके ऊपर कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उम्मीवार का नाम पार्टी कुल मामले दर्ज
सुखबीर कटारिया कांग्रेस 44
गोपाल कांडा हलोपा 11
भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस 7
मनीष ग्रोवर बीजेपी 1
राव अर्जुन सिंह कांग्रेस 2
तेज बहादुर जेजेपी 1
रमेश दलाल बीजेपी 1
अभय सिंह चौटाला इनेलो 2
जयतीर्थ दहिया कांग्रेस 1
रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस 1
Last Updated : Oct 17, 2019, 12:08 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details