चंडीगढ़:सुखना लेक पर 10 वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता (Dragon Boat Competition in Chandigarh) शुरू हो गई है. इसमें देश भर के 18 राज्यों के करीब 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ड्रैगन बोट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. सीएस कौशल ने विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों और राज्य संघ प्रतिनिधियों से इस खेल को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने ड्रैगन बोट की ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता कराने की बात कही, जिससे युवाओं में इसके प्रति रुझान बढ़ सके.
देश भर से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संजीव कौशल ने कहा कि हमारा देश और हमारा प्रदेश खेलों में लगातार पहले के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ रहा है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने तो दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है. कौशल ने कहा कि ड्रैगन बोट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में यह खेल भी तेजी से आगे आ रहा है. जिस तरह से इसके प्रति युवाओं में रुचि दिखाई दे रही है, वह इस बात का प्रमाण है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में वॉलीबॉल खिलाड़ियों की फैक्ट्री बना रहे अर्जुन अवार्डी दलेल सिंह, नये खिलाड़ी कर रहे हैं तैयार
हरियाणा के मुख्य सचिव ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब आदि विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों और राज्य संघ प्रतिनिधियों से अपील की कि इस खेल को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करें. इसकी ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता कराई जाएं. ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के अधिक आयोजन होने से युवाओं में इसके प्रति रुझान बढ़ेगा. इस दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि भारत अब इस खेल में लगातार आगे बढ़ रहा है. युवा आगे आ रहे हैं.
ड्रैगन बोट प्रतियोगिता को लेकर जुनून देखने को मिल रहा है, जो कि इस खेल के बेहतर भविष्य की ओर इशारा करता है. विनोद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में ड्रैगन बोट की ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता कराई जाएगी. जिससे बेहतर खिलाड़ी सामने आ सकेंगे. सीएस संजीव कौशल और विनोद शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय करते समय अपने स्कूल और कॉलेज के समय की यादें भी साझा की. इस दौरान वेस्ट बंगाल से कार्तिक, छत्तीसगढ़ से भरतलाल, राजस्थान से सरदार सिंह, मध्यप्रदेश से संजय रनवारे, उत्तर प्रदेश से संध्या राणा के साथ अन्य राज्यों से आए ड्रेगन बोट सचिव उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बन रहा देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर, सरकार का लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक-2024