नई दिल्ली:तुगलक रोड स्थित औरंगजेब लेन में शनिवार तड़के कुछ लोग एकत्रित हुए एवं वहां के साइन बोर्ड पर पोस्टर चिपका दिया. इस पोस्टर पर गुरु तेग बहादुर लाइन लिखा हुआ था. यहां से पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
साइन बोर्ड पर एक पोस्टर चिपकाया
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार सुबह लगभग 5.40 बजे तुगलक रोड थाने में एक कॉल मिली थी. इस कॉल में बताया गया कि तुगलक रोड स्थित औरंगजेब लेन में कुछ लोग एकत्रित हो रखे हैं. सूचना मिलते ही तुरंत ईगल मोटरसाइकिल पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां पर लगभग 11 लोगों को एकत्रित पाया. यह लोग करनाल निवासी अनुराधा भार्गव के नेतृत्व में यहां पर एकत्रित हो रखे थे. इन्होंने औरंगजेब लेन स्थित साइन बोर्ड पर एक पोस्टर चिपका दिया था. जिस पर गुरु तेग बहादुर लाइन लिखा हुआ था.