हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में इस साल 1 करोड़ 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे- कंवरपाल गुर्जर - Kanwarpal Gurjar News

हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस बार सवा करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी पंचायतों को ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे.

1 crore plants to be planted in 2020 in Haryana
1 crore plants to be planted in 2020 in Haryana

By

Published : Jun 10, 2020, 1:55 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को वन विभाग के प्रदेश मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राज्य के अधिकारियों से समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर हरियाणा के वन मंत्री ने वन विभाग द्वारा तैयार की गई औषधीय पौधों की जानकारी से संबंधित पुस्तिका का विमोचन भी किया.

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने बताया कि वन विभाग द्वारा इस साल सवा करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन पौधों में अधिकतर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य है. ये पौधे स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के किनारे लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इन पौधों की देखभाल करने के लिए वृक्ष मित्र नियुक्त किए जाएंगे, ताकि शत-प्रतिशत पौधे जीवित रह सकें. उन्होंने बताया कि इस बार राज्य सरकार कीमती पौधे लगाने की अपेक्षा हरियाली बनाए रखने वाले पौधों को प्राथमिकता दे रही है.

वन मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों के अलावा वन्य जीव व पक्षियों को सुरक्षित होना भी आवश्यक है, इसलिए उन पौधों को प्रमुखता दी जाएगी जिन पौधों के बड़े होने पर पक्षी उनमें घोंसला बना सकें और उनके फल खाकर अपना गुजारा भी कर सकें.

वन मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने-अपने क्षेत्र में सूची तैयार करें जिनके पास पर्याप्त मात्रा में पंचायती जमीन है, ताकि उनको बाग लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके. उन्होंने कहा कि वो गांव में सरपंच नंबरदार व अन्य मौजूद लोगों से पौधारोपण करवाएं, ताकि वो इन पौधों से जुड़ाव महसूस कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details