यमुनानगर: CBSE ने अचानक प्लस टू का परिणाम घोषित कर सभी बच्चों को चौंका दिया. अब सभी पास हुए बच्चे खुशी से झूम रहे हैं. यमुनानगर के रहने वाले वरुण ने 98% लाकर जिले में टॉप किया है.
वरुण ने मेडिकल स्ट्रीम में 98% अंक हासिल किए हैं. वरुण ने बताया कि उन्होंने कभी किसी विषय की ट्यूशन नहीं ली है. उन्होंने जो भी पढ़ा वो स्कूल और घर में पढ़ा. वरुण ने कहा कि वो स्कूल में अपने डाउट क्लियर करते थे. जो समझ नहीं आता था वो टीचर से पूछते थे. जो बच जाता था वो अपनी बहन से घर आकर पूछते थे.