हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर का वो लड़का जो बिना ट्यूशन पढ़े बन गया जिला टॉपर

98% लाकर वरुण ने यमुनानगर टॉप किया है. ये सफलता वरुण ने बिना ट्यूशन पढ़े हासिल की है.

वरुम बने यमुनानगर के टॉपर

By

Published : May 2, 2019, 9:06 PM IST

Updated : May 2, 2019, 11:22 PM IST

यमुनानगर: CBSE ने अचानक प्लस टू का परिणाम घोषित कर सभी बच्चों को चौंका दिया. अब सभी पास हुए बच्चे खुशी से झूम रहे हैं. यमुनानगर के रहने वाले वरुण ने 98% लाकर जिले में टॉप किया है.

वरुण ने मेडिकल स्ट्रीम में 98% अंक हासिल किए हैं. वरुण ने बताया कि उन्होंने कभी किसी विषय की ट्यूशन नहीं ली है. उन्होंने जो भी पढ़ा वो स्कूल और घर में पढ़ा. वरुण ने कहा कि वो स्कूल में अपने डाउट क्लियर करते थे. जो समझ नहीं आता था वो टीचर से पूछते थे. जो बच जाता था वो अपनी बहन से घर आकर पूछते थे.

वरुम बने यमुनानगर के टॉपर

ये भी पढ़े:गुरुग्राम: मिलिये दिव्यांग श्रेणी की CBSE टॉपर लावण्या बालाकृष्णन से

वरुण के पिता की मानें तो वरुण बचपन से ही होनहार हैं. वो पहले से ही हर क्लास में टॉप करते आए हैं. वरुण के पिता ने कहा कि अगर कोई बच्चा चाहे तो थोड़ी सी मेहनत उन्हें सफलता दिला सकती है.

Last Updated : May 2, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details