हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रूस में छाए पहलवान,  विनेश ने जीता गोल्ड मेडल, दीपक और सुमित को सिल्वर व ब्रॉन्ज - hindi samachar

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा वेट कैटेगरी में रूस की पहलवान एकेतरीना को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है.

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट

By

Published : Jul 15, 2019, 10:04 AM IST

चंडीगढ़:रूस में आयोजित यासर दोगू इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 53 किग्रा वेट कैटेगरी में रूस की पहलवान एकेतरीना को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. विनेश ने रूस की एकेतरीना को 9-5 से धूल चटाई. बता दें कि ये उनका लगातार दूसरा गोल्ड है. विनेश फोगाट ने स्पेन ग्रांप्री में भी गोल्ड मेडल जीता था.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: CM के समारोह के बाद मची होर्डिंग की लूट, जान जोखिम में डालकर 100 मीटर की ऊंचाई पर चढ़े मासूम

दीपक पूनिया और सुमित को भी मिले मेडल
वहीं भारत के दीपक पूनिया ने सिल्वर और सुमित ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दीपक ने 86 किग्रा में अजरबेजान के एलेक्सांद्र गोस्तिएव से 2-7 से हारकर सिल्वर मेडल हासिल किया. सुमित ने 125 किग्रा भारवर्ग में फतीह केकीरोग्लू को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details