चंडीगढ़: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस माह के अंत तक तापमान में और ज्यादा इजाफा होने के आसार हैं. अनुमान है कि चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी में इजाफा होना जारी रहेगा. तेज गर्मी के दौरान धूप लोगों की परेशानी में इजाफा करेगी, साथ जल्द ही दिल्ली-एनसीआर का इलाका लू की चपेट में भी आ सकता है.
हरियाणा समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग की चेतावनी - haryana news
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस माह के अंत तक तापमान में और ज्यादा इजाफा होने के आसार हैं. अनुमान है कि चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी में इजाफा होना जारी रहेगा.
प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली के अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन गर्मी लोगों को परेशान करेगी. इससे पहले सोमवार को तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. सुबह से शाम तक मौसम साफ रहा और दोपहर में तेज धूप के कारण घर से बाहर निकलने में परेशानी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार और इसके बाद तेज धूप के साथ तापमान में इजाफा होगा और पारा 40 डिग्री के पार जाएगा. गर्म हवाओं के झोंके महसूस किए जा सकते हैं.