सिरसा:इस चुनावी समर में नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. पहले अशोक तंवर ने सुभाष बराला पर तंज कसा. अब सुभाष बराला अशोक तंवर पर सियासी हमला बोल रहे हैं.
दिल्ली की घटना के बाद बहकी-बहकी हरकतें कर रहे हैं तंवर-बराला - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अशोक तंवर पर निशाना साधा है. सुभाष बराला ने कहा कि दिल्ली की घटना के बाद तंवर बहकी-बहकी हरकतें कर रहे हैं.
तंवर पर बराला का वार
सिरसा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि अशोक तंवर बहकी-बहकी हरकतें करने लगे हैं. वो कभी पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हैं तो कभी कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी. ये सब उनके साथ दिल्ली वाली घटना के बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि वैसे तो इस घटना को एक- दो साल बीत चुके हैं, लेकिन तंवर पर इसका असर अब हो रहा है.
बड़े-छोटे हुड्डा पर साधा निशाना
सुभाष बराला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे पर भी निशाना साधा. बराला ने कहा कि इस बार छोटे और बड़े हुड्डा साहब दोनों चुनाव में हारने वाले हैं. यही वजह है कि दोनों अभी से हार के बाद की भूमिका बनाने में लग चुके हैं.