- 'खिलाड़ियों के सम्मान के आगे किसी और चीज की अहमियत नहीं'
- 'खिलाड़ियों को सरकार से कोई भी समस्या है तो वह सीधे विभाग को लिखे पत्र '
- 'खिलाड़ियों की शिकायत मिलने पर विशेष रूप से किया जाएगा समाधान'
चंडीगढ:हरियाणा का खेल विभाग अब खिलाड़ियों की नाराजगी दूर करने के लिए उनको पत्र लिखने वाला है. दरअसल खिलाड़ियों को मिलने वाली सम्मान राशि को लेकर कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर सरकार से नाराजगी जाहिर की थी कि उनको इनाम की पूरी राशि नहीं दी जा रही.
खिलाड़ियों को पत्र लिखकर दी जाएगी जानकारी
जब मामले ने तूल पकड़ा तो खेल मंत्री अनिल विज ने अपने विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखे और उनको जानकारी दें कि उन्हें किस प्रकार से कितनी राशि दी गई है और साथ ही नियमों का भी हवाला दें.