चंडीगढ़/दिल्लीःइस बार के बजट में कई तरह के बदलाव हैं. पहली बार कोई महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश कर रही हैं. मोदी सरकार-2 का ये पहला बजट है.
बजट अब हो गया 'बही खाता', ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े ने ली
हर बार वित्त मंत्री एक ब्रीफकेस में बजट की कॉपियां लेकर आते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं है निर्मला सीतारमण लाल रंग के मखमली कपड़े में बजट की कॉपी लेकर आईं.
बजट का नाम बदला गया
इस बार के बजट का नाम बदल दिया गया है. बजट की जगह अब बही खाता शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. मतलब निर्मला सीतारमण ने एक नई शुरुआत कर दी है.
इस बार ब्रीफकेस में नहीं है बजट
हर बार वित्त मंत्री एक ब्रीफकेस में बजट की कॉपियां लेकर आते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं है निर्मला सीतारमण लाल रंग के मखमली कपड़े में बजट की कॉपी लेकर आईं. इस पर चीफ इकॉनोमिक एडवाइज़र के. सुब्रमण्यम ने बताया कि ये भारतीय परंपरा है. हम पश्चिमी सभ्यता से अलग दिखना चाहते हैं. क्योंकि ये बजट नहीं है, ये एक बही खाता है.