रेवाड़ीः गांव गुजरीवास में निकल रहे कथित चमत्कारी पानी पर स्वास्थ्य विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. अब उन्होंने पानी के लिए नया रास्ता खोज निकाला है.
रेवाड़ीः ट्यूबवेल के पानी पर लगा प्रतिबंध तो पास के कूएं से पानी भरने लगे लोग - स्वास्थ्य विभाग
जब विभाग की ओर से ट्यूबवेल पर पानी भरने से रोक लगा दी गई तो अब लोगों ने नया तरीका खोज निकाल है. लोग उसी ट्यूबवेल के पास से एक कूएं से पानी भरकर ले जाने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- खबर का असरः कथित चमत्कारी पानी पर प्रतिबंध, जांच में पाया गया खतरनाक
ट्यूबवेल बंद तो पास के कूएं से भर रहे पानी
जब विभाग की ओर से ट्यूबवेल पर पानी भरने से रोक लगा दी गई तो अब लोगों ने नया तरीका खोज निकाल है. लोग उसी ट्यूबवेल के पास से एक कूएं से पानी भरकर ले जाने लगे हैं. क्योंकि लोगों को विश्वास है कि ये पानी उनको कई बीमारियों में फायदा पहुंचाएगा. यही वजह थी कि कल पानी पर प्रतिबंध लगने के बाद लोग डीसी ऑफिस पर ये मांग लेकर पहुंच गए थे कि उन्हें पानी ले जाने दिया जाए.